छपरा, नवम्बर 23 -- गड़खा, एक संवाददाता प्रखंड की रामपुर पंचायत में विश्व बैंक के तहत निर्मित पानी टंकी का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पाइप लाइन और टंकी में रिसाव और रखरखाव की सही व्यवस्था नहीं होने से सही तरीके से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। करीब छह वर्ष पहले जल जीवन मिशन व पेयजल योजना के तहत उक्त पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। शुरू के वर्षों में पानी की आपूर्ति ठीक-ठाक हुई, लेकिन बाद में जलापूर्ति प्रभावित होने लगी। वर्तमान में पानी की आपूर्ति सीधे पाइप लाइन से की जा रही है। पानी टंकी का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बिजली नहीं रहने पर जल आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो जाती है। पानी का प्रेशर कम होने से कई घरों तक पानी नहीं पहुँच पाता है। पंचायत के 8 से लेकर 15 वार्ड में करीब 1200 कनेक्शन है। इन कनेक्शन धारियों को टंकी की बज...