अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। जोया रोड स्थित मोहल्ला बदावाला में एक महिला के साथ किराए के मकान में रहने वाले रामपुर निवासी 39 वर्षीय लोकेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार दोपहर में शव कमरे की खिड़की में फंदे पर लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिस मृतक के साथ में रहने वाली महिला से पूछताछ कर रही है। रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के गांव चंदपुर कलां में रामपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका 39 वर्षीय बेटा लोकेश अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड स्थित मोहल्ला बदावाला में विजयपाल सिंह के मकान में किराए पर रहता था। साथ में एक महिला भी रहती ...