भभुआ, दिसम्बर 30 -- एक एकड़ सरकारी भूमि में बेलांव में स्थापित किया जाएगा ग्रामीण हाट इस ग्रामीण हाट में किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मिल सकेगा जीविका दीदियों का उत्पाद भी बिकेगा इस बाजार में, सस्ती मिलेंगी चीजें (एक्सक्लूसिव/पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय बेलांव में ग्रामीण हाट स्थापित करने के लिए जी राम जी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ग्रामीण हाट स्थापित करा रही है। इसके लिए सरकार भवन बेलांव के बगल में बिहार सरकार की भूमि का निरीक्षण किया गया। ग्रामीण हाटा स्थापित करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि चाहिए, जहां लोगों को आने-जाने के रास्ते के बाद पक्का चबूतरा और उसके उपर एलवेस्टर लगाया जाएगा, जहां जीविका दीदियों व किसानों का उत्पाद बिकेगा।...