भभुआ, फरवरी 13 -- कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने नारियल फोड़कर थाने का किया उद्घाटन बेलांव को पूर्ण थाने का दर्जा मिलने के बाद अनिश बने पहला थानाध्यक्ष रामपुर, एक संवाददाता। रामपुर प्रखंड के बेलांव को गुरुवार को पूर्ण थाने का दर्जा प्राप्त हो गया। इसका उद्घाटन एसपी हरिमोहन शुक्ला ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि इस थाने को पूर्ण दर्जा मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर यही पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले यहां पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद भगवानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया जाता था। सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाने में पुलिस अफसरों व जवानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। बेलांव थाने को पूर्ण दर्जा मिलने के बाद इसका पहला थानाध्यक्ष अनिश कुमार बनाए गए हैं। बताया गया है कि बेलांव में करीब 40 व...