गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नीट के छात्र दीपक की हत्या के बाद पशु तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रामपुर के रहने वाले पशु तस्कर को गोरखपुर की बेलघाट पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। गो-तस्करी के आरोपित बदमाश इमरान अली पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद की है। एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना बेलघाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान इमरान अली को दबोचा। आरोपित इमरान 3 नवंबर 2024 को पकड़े गए गोवंश तस्करी के मामले (मु.अ.सं. 260/24) में वांछित था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त : इ...