संवाददाता, मार्च 8 -- बीते डेढ़ माह से रामपुर के मसवासी क्षेत्र के चार गांवों में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। तेंदुआ पकड़े जाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं, ग्रामीण भी तेंदुआ की दहशत से निजात पा चुके हैं। वन विभाग की टीम पिंजरे में बंद तेंदुआ लेकर पीपली वन स्थित सलारपुर वन कार्यालय पहुंच गई है। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद तेंदुआ बिजनौर के अमानगढ़ स्थित जंगल में छोड़ा जाएगा। बीते डेढ़ माह से क्षेत्र के गांव करीमपुर, रहमतगंज, बेलवाड़ा और धर्मपुर उत्तरी में तेंदुआ पालतू कुत्तों पर हमला कर आतंक मचा रहा था। बीते गुरुवार को तेंदुआ खुशहालपुर में भी दिखाई दिया था। तेंदुआ के खौफ से चौकी क्षेत्र के चार-पांच गांव के ग्रामीण दहशत में आए हुए थे। तेंदुआ के खौफ से ग्रामीण खेतों पर जाने से भी कतराने लगे थे। ग्रामीणों ने अप...