भभुआ, जून 25 -- दर्जनभर गांवों की 10 हजार आबादी रही परेशान, व्यवसाय हुआ प्रभावित बोले जेई, मुंडेश्वरी के पास मुख्य लाइन में काम होने से बिजली बाधित है रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खजुरा फीडर में बुधवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति बंद रही, जिससे हर तबका के लोगों को परेशानी हुई। इस फीडर से जुड़े करीब दर्जनभर गांवों की तकरीबन 10 हजार आबादी प्रभावित हुई। कारोबार भी प्रभावित हुआ। बुधवार की सुबह 10 बजे बिजली आपूर्ति बंद हुई। शाम में चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली आपूर्ति बंद रहने से गर्मी से लोग बेहाल रहे। गृहणी रेशमा देवी व गुलजारो देवी ने बताया कि समरसेबल नहीं चलने से टंकी में पानी नहीं भर सके। इससे स्नान करने व कपड़ा धोने में परेशानी हुई। कूलर, पंखा, फ्रीज बंद रहे। गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व वृद्धों को हुई। दरवाजे पर बैठकर...