प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के रामापुर ग्राम पंचायत की रिक्त चल रही कोटा की दुकान को लेकर सोमवार को पंचायत भवन के परिसर में बैठक की गई। जिसमें काफी गहमागहमी रही। बैठक में प्रभारी एडीओ पंचायत प्यारेलाल सरोज, ग्राम पंचायत सचिव विकास तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी जावेद अहमद, ब्लाक मिशन प्रबंधक राम मनोहर, किरन वर्मा सहित ब्लॉक के अधिकारियों ने कोटा चयन के बारे में लोगों को जानकारी दी। इसके बाद समूह की महिलाओं के आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हुई। मां शीतला स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, हनुमान स्वयं सहायता समूह, सहित तीन समूह ने कोटा लेने के लिए आवेदन किया। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोटा चयन के लिए जिन तीन समूहों ने आवेदन किया है। उनकी पत्रावली को उपजिलाधिकारी रानीगंज...