बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में तकरीबन सात साल पहले दर्ज एक मुकदमे में फरार चल रहे शातिर बदमाश की धरपकड़ के लिए एसपी अभिनंदन ने तीन सदस्यीय स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। रामपुर जिला निवासी बदमाश पर इनाम घोषित है। एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को इनाम दिया जाएगा। एसपी स्तर से गठित एसआईटी की कमान एएसपी श्यामकांत को सौंपी गई है। टीम में सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी और एसएचओ पैकोलिया केके साहू शामिल किए गए हैं। रामपुर जिले के शाहजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित नसरत नगर निवासी फरार इनामी बदमाश शिव कुमार के खिलाफ पैकोलिया थाने में वर्ष 2018 में किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने, रेप, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एसआईटी के सदस्यों ने आरोपी बदमाश की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिय...