रामपुर, दिसम्बर 1 -- जनपद के आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरम्मत और सुंदरीकरण के काम कराने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बजट जारी होने के बाद कार्य कराए जाएंगे। इससे मरीजों के साथ-साथ स्टाफ को भी सहूलियत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आठ पीचएसी केंद्रों को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने की योजना तैयार की गई है। वार्ड, प्रसव कक्ष और ओपीडी ब्लॉक को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा। अस्पताल के जिन हिस्सों में सीलन, टूटी दीवारों और छतों की मरम्मत कराई जाएगी। पुराने टाइल्स, दरवाजे और खिड़कियां भी बदली जाएंगी। मरीजों और तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय को भी बेहतर बनाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभी मरीजों और स्टाफ को कुछ स्थानों पर असुविधा हो रही है। विभाग से मिले बजट से अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी।

हिंदी हि...