गुमला, दिसम्बर 24 -- कामडारा, प्रतिनिधि। संत पीयूष हाई स्कूल रामपुर के लिए यह गर्व का क्षण है,जब विद्यालय की सात बालिका खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य फुटबॉल टीम में हुआ है। छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन से विद्यालय प्रशासन सहित पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है। चयनित खिलाड़ियों में अंडर-17 वर्ग में शिवानी कुमारी, शांति सोरेंग और कुमूद सोरेंग का नाम शामिल है, जबकि अंडर-14 वर्ग में तनु कुमारी, अनिशा बागे, अश्मा सोरेंग और अनुष्का डांग को झारखंड टीम में जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी संत पियूष हाई स्कूल, रामपुर की छात्राएं हैं। जानकारी के अनुसार, 18 से 22 दिसंबर तक रांची के खेलगांव में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला गया। अंडर-17 वर्ग के फाइनल मैच में झारखंड टीम ने केरल को 4-...