बिजनौर, नवम्बर 23 -- नगर के हिंदू इंटर कॉलेज में बाबू कैलाश चंद मित्तल व इकबाल सिंह लोहिया का पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन। द्वितीय विवेक हॉकी टूर्नामेंट फाइनल मैच रामपुर की टीम ने मिलक की टीम को हराकर फाइनल मैच जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज़ान ग्रुप के चेयरमैन मोहम्मद अतहर व मित्रविंदा कर्णवाल विशिष्ट अतिथि गोविन्द मित्तल, अमित गोयल,विवेक कर्णवाल, सुरेन्द्र खन्ना, हनी तोमर रहे। रविवार को फाइनल में रामपुर व मिलक के बीच हुआ। जिसमें रामपुर की टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन दिखाकर मिलक की टीम को हराकर 4-1 से सीरीज जीत हासिल की है। प्रथम टीम को पचास हजार रुपए का चेक व द्वितीय टीम को चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। आजान ग्रुप ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया गया। चांदपुर स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने मु...