रामपुर, नवम्बर 27 -- सपा नेता आजम खां को जेल में ए कैटागिरी की सुविधा नहीं मिल रही हैं। यह मामला कोर्ट पहुंच गया है। आजम के अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने एक बार फिर इस मामले में जेल प्रशासन को निर्देश जारी कर किए हैं। दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां को सात साल की कैद हुई है। उनके साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा हुई है। दोनों ही रामपुर जेल में बंद हैं। सजा के बाद सपा नेता के अधिवक्ताओं ने एक प्रार्थना पत्र दिया था,जिसमें आजम खां को ए कैटागिरी की सुविधा जेल में दिए जाने की मांग रखी थी,जिस पर एमपीएमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए थे। इस बीच सपा नेता के अधिवक्ताओं की ओर से कोर्ट में फिर प्रार्थना पत्र दिया गया,जिसमें कहा कि सपा नेता को ए कैटागिरी की सुविधा नहीं मिल रही है। सर्दी बढ़ रही है इसलिए उनको यहां दो ...