रामपुर, जुलाई 6 -- भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली, इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो जेवियर बुचेली, पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे और इटली की लौरा जियोवाना रॉसी के शनिवार को नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने स्वागत किया। राजनयिकों ने हामिद मंज़िल स्थित रजा लाइब्रेरी, इमामबाड़ा किला और खासबाग पैलेस समेत कई ऐतिहासिक धरोहरें देखीं। गांधी समाधी पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। तीनों राजदूत हामिद मंजिल कि भव्यता देखकर हैरान रह गए। नवेद मियां ने उन्हें बताया कि रामपुर रियासत के शासकों द्वारा कायम भाईचारे की मिसाल हामिद मंजिल के रूप में आज भी मौजूद है। हामिद मंजिल के चार गुंबद हैं। इनमें एक मस्जिद, दूसरा मंदिर, तीसरा गुरुद्वारा और चौथा चर्च की तर्ज पर बना...