रामपुर, जून 25 -- रामपुर। रॉयल फेबल्स की संस्थापक अंशु खन्ना ने कहा कि रामपुर की समृद्ध संस्कृति, साहित्य, संगीत, दस्तरख्वान और कला बेमिसाल है। अंतिम शासक के पौत्र नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां द्वारा विरासत को बरकरार रखना काबिले तारीफ है। मंगलवार को अंशु खन्ना और वरुण खन्ना का नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवेद मियां ने स्वागत किया। अंशु खन्ना ने इमामबाड़ा खासबाग समेत कई धरोहरें देखीं और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के रामपुर चैप्टर चेयरमैन श्रीश गुप्ता से मुलाकात की। दोनों के बीच रामपुर की कला और संस्कृति को लेकर चर्चा हुई। पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रॉयल फेबल्स की संस्थापक अंशु खन्ना को राष्ट्रपति अंशू खन्ना को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं। वो भारतीय राजघरानों की विरासत और परम्परा को पुर्न...