बिजनौर, मई 3 -- पुलिस लाइन में चल रहे आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल परीक्षण बोर्ड को बदल दिया गया है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निर्देश पर रामपुर में मेडिकल परीक्षण पूरा करा चुके बोर्ड को अपर निदेशक मुरादाबाद मंडल ने बिजनौर के लिए नियुक्त कर दिया है। पुलिस लाइंस में 22 अप्रैल से नौ मई तक आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण चल रहे है। कुल 1613 अभ्यर्थियों का मेडिकल होना है। मेडिकल परीक्षण लिए दो बोर्ड बनाए गए थे, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष समेत 10 चिकित्सक शामिल थे। गुरुवार को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निर्देश पर मेडिकल परीक्षण के लिए बनाए गए दोनों बोर्ड को भंग कर दिया गया। अपर निदेशक मुरादाबाद मंडल ने रामपुर में गठित बोर्ड की तैनाती बिजनौर में कर दी है, क्योंकि वहां पर मेडिकल परीक्षण की प्रक...