रांची, मई 13 -- सिल्ली। रामपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र की स्थिति जर्जर हो चुकी है। भवन के रख-रखाव में लापरवाही के कारण यह अब कबाड़खाने में तब्दील होता जा रहा है। कई वर्ष पहले मरम्मत में लाखों खर्च हुए, परंतु घटिया निर्माण से दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। केंद्र में पदस्थापित एनएम गायत्री कुमारी ने बताया कि जर्जर स्थिति की सूचना विभाग को दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में कठिनाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...