प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज के कोरांव थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। रामपुर जिले के शहीदाबाद थाना केमरी निवासी तमसील दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद की गई। पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। कोरांव थाना पुलिस शुक्रवार की देर रात पथरताल नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति देवघाट की तरफ पैदल पैदल जाता दिखा। पुलिस टीम ने पथरताल नहर की पुलिया के पास रोक कर चेक करने का प्रयास किया गया, तो वह बरनपुर की तरफ नहर की पटरी पर भागने लगा। पुलिस टीम को संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया। स्वयं को घिरता देख संदिग्ध व्यक्ति ने अपने अस...