खगडि़या, अगस्त 6 -- गोगरी । एक संवाददाता गंगा एवं गंडक नदी फिर उफनाने लगी है। जिससे निचले इलाके में बसे गांवों में पानी फैलने लगा है। रामपुर से कटघरा जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिया के पास बाढ़ की पानी ने छलांग लगा दिया। जिसके कारण पैदल भी आवागमन बाधित हो गया। पिछले चार दिनों से गंगा व गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ रहा था। मंगलवार को जल स्तर में काफी वृद्धि होने से रामपुर-कटघरा मार्ग पर भूरिया पुल के पास पानी ने छलांग लगा दिया है। रामपुर व बोरना के निचले इलाके में बसे परिवारों के घर के आसपास पानी फैलता जा रहा है। रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि अगर गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से फिर गांवों में पानी फैल रहा है। अगर लगातार जलस्तर में वृद्धि हुई तो अगले दो-तीन दिनों में रामपुर बोरना सहित कई पंचायत बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। वही नगर परिषद क्षेत्...