रामपुर, जुलाई 22 -- खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव अधर में लटक गया। प्रदेश में दो जिलों में मिनी स्टेडियम के लिए जगह नहीं मिल पाई। इनमें रामपुर और हापुड़ जिला शामिल हैं। जहां जमीन की उपलब्धता न होने पर मिनी स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका है। प्रदेश के गांव-गांव से खेल प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं। इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश सरकार ने हर जिले में मिनी स्टेडियम बनाए जाने का निर्णय लिया। मिनी स्टेडियम में बच्चों को सभी प्रकार के खेलों की सुविधाएं और विशेषज्ञ के द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा दी जाती है। इसके तहत प्रदेश के लगभग हर जिले में मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हो चुके हैं। कुछ जिलों में तो एक-एक ब्लाक में मिनी स्टेडियम तैयार किए गए हैं। रामपुर और हापुड़ ये दो जिले ऐसे हैं जिनमें अभी तक मिनी स्टेडि...