महाराजगंज, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्री चंद्रिका शर्मा फूला देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से रामपुर बुजुर्ग में चल रहे दो दिवसीय रामपुर उत्सव के दूसरे दिन नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में रामपुर बुजुर्ग, चिऊरहा, लखिमा थरूवा, रेहाव, नदुवा बाजार सहित अगल-बगल गांव के लोगों के आंखों की जांच की गई। 250 लोगों की जांच कर दो सौ लोगों को चश्मा दिया गया। इसके साथ ही 150 ग्रामीणों के शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कर दवाएं दी गईं। ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. सतीश, डॉ. अब्दुल्लाह सिद्दीकी, डॉ. मोहम्मद जफर, उजाला, शमीम, आसमा अख्तर ने की टीम ने आंखों की जांच की। शुभ्रा क्लीनिक महराजगंज की ओर से शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कर दवा दी गई। सिटी सेंटर हॉस्पिटल महराजगंज की ओर से गायनी सर्जन डॉ. ज्योत्सना ओझा मिश्रा व डॉ. शवा ने मरीजों की जांच कर महिला ...