महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद मुख्यालय से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र रामपुर बुजुर्ग में श्री चंद्रिका शर्मा फूल देवी स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से रामपुर उत्सव का उद्घाटन डीएम संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान गांव पत्रिका का विमोचन किया गया। डीएम ने कहा कि रामपुर उत्सव शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति से प्रेरित है। इस आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश आवासीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने जन सरोकार और समकालीन परिदृश्य पर अपने विचार व्यक्त किया। कहा कि रामपुर उत्सव जन सरोकारों से जुड़ा है। आम जन शिक्षा संस्कृति स्वास्थ्य और सेवा के प...