रांची, जून 2 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के रामपुर गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र इन दिनों खुद बीमार स्थिति में पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और रखरखाव की उपेक्षा के चलते यह भवन अब कबाड़खाने में तब्दील होता जा रहा है। भवन की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि यहां पदस्थापित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सेवा देना खतरे से खाली नहीं रह गया है। उपकेंद्र भवन की दीवारों से प्लास्टर और ईंटें जगह-जगह से टूटकर गिर रही हैं। छतें जर्जर हो चुकी हैं और खिड़कियां- दरवाजे उखड़ते जा रहे हैं। मरीजों को इलाज कराने की बजाय जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाएं भी सीमित हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ साल पहले हुई थी लाखों की मरम्मत: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इस भव...