रामपुर, जनवरी 29 -- मौसम में गुरुवार को अचानक से बदलाव हुआ। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और वातावरण में कई दिनों बाद कोहरा भी देखने को मिला है। इससे कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है। कोहरा की वजह से कंपकंपी छूट रही है वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है। एक दिन पहले बुधवार को मौसम साफ रहा था और धूप खिलने से लोग काफी खुश हुए थे। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, हालांकि बारिश की संभावना कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...