उरई, नवम्बर 11 -- उरई। विकास खंड रामपुरा में युवाओं व बुजुर्गों के लिए खेल मैदान तैयार किया गया। इसमें युवाओं, बच्चों से लेकर बडे़ बुजुर्गों के लिए खेलने कूदने के साथ मार्निग वॉक आदि की सुविधा की गई है। ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह की पहल पर यह अभूतपूर्व काम किया गया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र पंचायत के सहयोग से यह काम किया गया। मैदान में ओपन जिम, सीटिंग एरिया का निर्माण किया गया है। यह युुवाओं और बुजुर्गों को शारीरिक रुप से फिट रखने के लिए सुविधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति स्वस्थ्य रखने के साथ वातावरण और माहौल बेहतर हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...