उरई, नवम्बर 4 -- रामपुरा। संवाददाता नगर में सरकारी नलों से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही हैं। इससे नगरवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं। इससे लोगों में संक्रामक रोग फैलने का खतरा है। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी लीकेज पाइपलाइन को ठीक करने की सुध नहीं ले रहे हैं। रामपुरा नगर में पानी के लीकेज के चलते पाइप लाइनों में दूषित पानी घरों में आ रहा हैं। इससे नगरवासियों की पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही हैं। सुबह जब लोगों ने अपने घरों के नालों से गंदा व दुर्गंध वाला पानी आने लगा। काफी समय जब दूषित पानी ही नालों से आता रहा तो लोग परेशान हो गये। नगर निवासी बबलू, सुमित, विजय, राजकुमार ने कहा कि अगर कोई इस पानी को पी ले तो निश्चित ही अस्पताल पहुँच जायेगा। नालो से मटमैला व दुर्गंध भरा पानी निकाल रहा हैं। जलकर विभाग द्वार...