दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचने के पूर्व ही रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (63081) की दो बोगी बेपटरी हो गई है। इस घटना में पटरी के किनारे लगे ओएचई इलेक्ट्रिक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि करीब आधा दर्जन यात्रियों को इस घटना में चोटें भी आई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रामपुरहाट की ओर से रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (63081) दुमका आ रही थी। दुमका स्टेशन पहुंचने के करीब होने के वजह से ट्रेन की चाल धीमी हो गई थी। इसी बीच अचानक ट्रेन का दो पहिया अचानक बेपटरी हो गया। ट्रेन के बेपटरी होते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार होने लगी। इस बीच जब तक ट्रेन के चालक ट्रेन को रोक पाते ओएचई इलेक्ट्रिक पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों को स्टेशन प्रबंधन द्वारा सूचना दे दी गई है। क्रेन...