भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। गुरुवार दोपहर बाद रामपुर गया पैसेंजर भागलपुर स्टेशन से रवाना होने वाली थी। ट्रेन 3:25 में भागलपुर स्टेशन से खुली ही थी किसी यात्री ने प्लेटफार्म पार करने के पहले ही चेन पुलिंग कर दी। भीड़, गेट पर चढ़ने की जद्दोजहद और सीट पर बैठने के लिए तू तू में में के बीच ट्रेन आगे बढ़ी। इस बीच भागलपुर और नाथनगर से कुछ कांवरिया भी चढ़े थे जिसमें बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे थे। ट्रेन में सफाई की स्थिति देख सभी नाक भौं सिकोड़ रही थीं। उधर महिला बोगी में पुरुष यात्रियों ने कई सीटों पर कब्जा जमा रखा था। ट्रेन में इस अव्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं था। बेसिन देख बोलीं महिला- बड़ी महकी रहलो छै नाथनगर स्टेशन पर ट्रेन पर सवार श्रद्धालु नेहा देवी, कामरूप देवी, कौशल्या देवी अपनी सास और देवरानी के साथ देवघर पूजा अर्चन...