मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव से लापता विजय भगत के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य राज का गुरुवार की शाम बंद पड़ी चिमनी से शव बरामद हुआ। वह नौ दिन से लापता था। आदित्य का शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर हजरतपुर स्थित चिमनी पर पड़ा था। शव का सिर्फ कंकाल बचा था। तेजाब डालकर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है। आदित्य गांव के ही एक निजी विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आदित्य के पिता विजय भगत ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम 30 रुपये लेकर पुत्र बाजार के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। सगे-संबंधियों को भी घटना की जानकारी दी गई, लेकिन आदित्य का कोई अता-प...