मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। लूट की शिकायत करने के गए लेखापाल की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में रामपुरहरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा के विरुद्ध सोमवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा के लेखापाल विशाल कुमार ने अपने अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। 22 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। परिवाद में लेखापाल ने कहा है कि आठ जुलाई को वह कॉलेज का 2 लाख 11 हजार 200 रुपया गोविंद पितौझिया स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करने स्कूटी से जा रहा था। परजीवर गांव के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया था। इसकी शिकायत दर्ज कराने वह रामपुरहरि थाना पहुंचा। थानाध्यक्ष ने आवेदन रखा और थाना में बंद कर मारना शुरू किया।...