मुजफ्फर नगर, मई 21 -- खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरम में सोमवार रात में पारिवारिक विवाद में रिश्तेदारों में बवाल हो गया। बवाल में पथराव व हवाई फायरिंग होने से अफरा तफरी मच गयी। बवाल में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर आयी पुलिस ने दोनों पक्षों को दौडाकर मामला शांत किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पीडित पक्ष की तहरीर पर 22 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरम निवासी शुऐब की बहन शबनम की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी मुर्शरफ के साथ हुई थी। ससुराल में विवाद होने पर शबनम सोमवार रात रोते हुए घर पर पहंुची। उसके पीछे पीछे मुशर्रफ कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ रामपुरम आ गया। दोनों पक्षों में विवाद होने पर मुशर्रफ ने अपने साले जुनैद को ईंट व चाकू मारकर घ...