रामपुर, जून 4 -- रामपुर। बिजली विभाग ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात पांच अवर अभियंताओं को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया है। बिजली विभाग ने पांच अलग-अलग क्षेत्र के अवर अभियंताओं में से चार को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की प्राप्ति में कमी और एक को ट्रांसफार्मर की देखरेख नहीं करने के मामले में कार्रवाई की है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नवाब गेट बिजली घर में तैनात मोहम्मद इकरार, मिलक क्षेत्र के बिजली घर पीपला शिवनगर में तैनात राम भवन चौहान, बिलासपुर बिजली घर के गोदी में तैनात विनीत कुमार, मसवासी बिजली घर से सत्येंद्र पाल को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की प्राप्ति नहीं होने पर निलंबित किया। जबकि खौद बिजली घर में तैनात जयदीप मौर्य को ट्रांसफार्मर की देखरेख नहीं करने के मामले में निलंबित किया है। वहीं अधिकारियों का कहना है...