लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनावी गड़बड़ियां करा कर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए उसे भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांड विद्यालय बताया है। अखिलेश ने कहा कि हक़मारी और 'मतमारी से लोकतंत्र को ख़त्म करने के भाजपा षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सपा प्रमुख ने रविवार को रामपुर, कुंदरकी व मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सपा को मिले वोट बताते हुए कहा कि इस तरह वोटों की डकैती की गई है। एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में अखिलेश ने कहा कि भाजपा कभी अपने समर्थक फ़र्ज़ी मतदाताओं का नाम बढ़ा देती है। सत्ता सजातीय अधिकारियों की साठगांठ से कभी अपने विरोधी मतदाताओं का नाम कटा देती है। अपने चुनिंदा लोगों को सेट करके फ़र्ज़ी वोट डालने का 'टारगेट देती है। बंदूक तानकर कभी ...