जौनपुर, फरवरी 7 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बनगांव भूमिहार गांव में बुधवार की शाम भूमि विवाद में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शव फंदे पर लटकते हुए मिली थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों के बार-बार मारने पीटने तथा प्रताड़ित करने के चलते रामपाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल यादव का भाई रामजस से पुराना जमीन विवाद चल रहा है। शाम को दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। कुछ ही देर बाद रामपाल का पशुशाला में साड़ी के सहारे लटकता हुआ शव मिला था। मृतक के पुत्र अंकित यादव की तहरीर पर पुलिस ने रामपाल को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में रामजस, दिलीप, अनिल, प्रमिला देवी तथा हीरावती के विरुद्ध केस दर्ज कर...