अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। रामपथ को मऊ शिवाला से जोड़ने वाले चार किलोमीटर लंबे मार्ग को चौड़ा करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 33.85 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना को मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। इस परियोजना के तहत वर्तमान में पांच मीटर चौड़े मार्ग को 10 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे न केवल धार्मिक यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल और एफसीआई को भी इसका लाभ मिलेगा। यातायात होगा सुगम, फैलेगा शहर इस मार्ग का चौड़ीकरण न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई केवल पांच मीटर के करीब है, जो बढ़ते यातायात और तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए अपर्याप्त है। 10 मी...