अयोध्या, अप्रैल 27 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पास किया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पणकर स्वागत किया गया और निर्वाचित उपसभापति को पद स्थापित कराया गया। महापौर के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने रामपथ पर शराब एवं मांस की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास किया और इस पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजने का फैसला किया। पार्षद अनुज दास के प्रस्ताव पर बिना अनुमति चल रही प्राइवेट पार्किंग पर रोक लगाने का फैसला किया गया। इसके साथ ही कॉमर्शियल होटल से निकलने वाले कूड़ा निस्तारण के लिए शुल्क लिए जाने का भी निर्णय किया गया। शनिवार को महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मत से वित्त...