अयोध्या, अक्टूबर 19 -- अयोध्या। प्रांतीय कृत मेले के नौंवे दीपोत्सव में रामायण के प्रसंगों और सरकार के कर्तव्य परायणता की झलक 22 झांकियों के माध्यम से राम पथ पर दिखी। सुबह साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक निकली झांकियों में ढोल- नगाड़े और सैकड़ों लोक कलाकारों के नृत्य ने हजारों लोगों को अपने घरों से निकलने के लिए मजबूर कर दिया। राम पथ पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अविस्मरणीय दृश्य को देखने के लिए दूर- दूर से श्रद्धालु पंहुचे। समापन स्थल रामकथा पार्क में झांकियों के पंहुचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवलोकन कर सराहना की। इससे पहले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ढोल- नगाड़े को बजाकर और श्री राम का ध्वज लहरा कर साकेत महाविद्यालय से रवाना किया। सजीव पात्रों को आधुनिक तकनीक से सजाकर झांकियों में शामिल किया गया था। हर एक झांकी अपनी ...