मधुबनी, अक्टूबर 5 -- राजनगर,एक प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह राजनगर के भाजपा विधायक डॉ रामप्रीत पासवान ने कहा कि रामपट्टी-राजनगर व रांटी- राजनगर मुख्य सड़क के निर्माण में जो तकनीकी बाधाएं थी, उसका निष्पादन कर दिया गया है। अब निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। अन्य दर्जनों ग्रामीण सड़कें भी बन रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी। क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हो, इसके लिए सदैव तत्पर रहुंगा। वे शनिवार को रामपट्टी- राजनगर मुख्य सड़क, रांटी- मंगरपट्टी-राजनगर मुख्य सड़क व खोईर-मंगरौनी मुख्य सड़क के निर्माण की आधारशिला रखते हुए यह बातें कही। विधायक डॉ रामप्रीत पासवान के अनुसंशा पर बिहार सरकार ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम योजना के तहत इन सड़कों को बनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रामपट्टी-राजनगर मुख्य सड़क करीब 7.130 क...