मधुबनी, मई 28 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। राजनगर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृह अतिचार एवं बाइक चोरी के बाद अब बदमाश बड़े वाहनों को निशाना बना रहा है। बेखौफ बदमाशों ने रामपट्टी बीच बाजार से मनीष कुमार पूर्वे का स्कॉर्पियो चुरा ले गया। मनीष कुमार के लिखित आवेदन पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला है। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि गाड़ी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार बीते 25 मई की रात स्कॉर्पियो का चालक श्याम कुमार महतो रामपट्टी बाजार में हनुमान मंदिर के पास गाड़ी लगाया था। सुबह जगे तो वहां गाड़ी नहीं पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मनीष कुमार एवं उनके सहयोगी अपने स्तर से भी खोजबीन किया लेकिन गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रवि...