दरभंगा, अगस्त 5 -- सिंघवाड़ा। थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव से चोरों ने दरवाजे पर रखी बाइक गायब कर दी। मध्य रात्रि में जब चोर ने बाइक को स्टार्ट किया तो लोग जाग गए। लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इस मामले में रामपट्टी निवासी नवीन कुमार ने सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने कहा है कि वह अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी कर सो गया। रात में बाइक स्टार्ट होते ही लोग जगे। चोर का पीछा भी किया, पर वह भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...