कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। कौशांबी जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में रामनाथ सिंह महाविद्यालय चायल खास में स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल शनिवार को किया गया जिसमें जनपद कौशांबी के दर्जनों कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन करने के लिए कबड्डी के कई मैच कराए गए, जिसमें से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन किए गए खिलाड़ियों का महाविद्यालय में ही एक सप्ताह का कैंप आयोजित किया जाएगा। जो कि भदोही में आयोजित 20-21 सितंबर 2025 को होने वाले स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कौशांबी का नेतृत्व करेंगे। ट्रायल को संपन्न कराने में कौशांबी कबड्डी एसोसिएशन के सचिव बिहारी लाल, अध्यक्ष स्वधा द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वकर्मा और महाविद्यालय के प्रबंधक डा. श्रीकृष्ण पटेल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...