लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में स्तर-एक के मुख्य अभियंता रामनाथ सिंह को राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) में एमडी का अतिरिक्त कार्य प्रभार दिया गया है। वह लोक निर्माण विभाग में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का काम देख रहे थे। विभाग ने उन्हें यूपीआरएनएन में प्रतिनियुक्ति देते हुए अतिरिक्त प्रबंध निदेशक बनाया है। इसके अलावा वह अतिरिक्त प्रभार के तौर पर एमडी का भी काम देखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...