हाजीपुर, जुलाई 23 -- हाजीपुर। सं.सू. वैशाली जिले के स्थापना काल से वैशाली जिले की पत्रकारिता को शिखर पर पहुंचाने की मुहिम में शामिल रामनाथ विद्रोही भुलाए नहीं जा सकते। उनका जाना हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है। स्थानीय हाजीपुर स्थित टैगोर हाईस्कूल के प्रांगण में उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस मौके पर डॉ शशि भूषण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शंकर जी किशोर ने श्रद्धांजलि दी। सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू लामा ने काठमांडू से एवं ढाका से महासचिव अब्दुल रहमान ने भी विद्रोही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कुंदन कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, अशोक कुमार, शाहनवाज अता, अजीम अंसारी, राहुल कुमार, सुधीर मालाकार, नसीम रब्बानी आदि ने उन्हें नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...