हाजीपुर, जुलाई 21 -- गोरौल। सं.सू. जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ विद्रोही का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। भले चंगे थे वे। कल तक पत्रकारिता की डोर संभाले रहे। रविवार की सुबह उनके निधन पर हर कोई स्तब्ध रह गया। 74 वर्ष की आयु तक पत्रकारिता करते हुए उन्होंने दुनियां को अलविदा कर दिया। स्व. विद्रोही की पत्नी करीब 18 वर्ष पहले गुजर गयी थीं। उनकी कोई संतान नहीं थी। एक भाई और अपने भतीजे को बेटा की तरह प्यार देते थे। लगभग 9 बजे स्नान करने के दौरान हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित क़र दिया। पत्रकार के निधन पर राजनितिक दल, समाजिक संगठन, पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मंत्री बृषिण पटेल ने कहा कि विद्रोही एक निर्भीक पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। वे निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता में विश्वास र...