बिजनौर, जुलाई 27 -- नूरपुर। रामनाथ इंटरनेशल स्कूल आजमपुर में हरियाली तीज एवं कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। शनिवार को आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों पर सुंदर व आकर्षक डिजाइन बनाए। प्रतियोगिता में अवनी कक्षा आठ प्रथम, निकिता कक्षा दो द्वितीय एवं प्रज्ञा और आयत तृतीय स्थान पर रहीं। कारगिल विजय दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उर्मिका, आरव शर्मा, मुदित, प्रज्ञा एवं अवनी को श्रेष्ठ भाषण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा, रचित शर्मा, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार एवं शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...