जमुई, मार्च 18 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता रामनवीं के दिन आगामी छह अप्रैल को जुलूस सह शोभा यात्रा निकालने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का आयोजन पारो मटिया रामनवी पूजा समिति बैनर तले मटिया के एक निजी भवन में किया गया।बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवी के दिन जुलूस सह शोभा यात्रा मटिया से शुरू होगा।पूर्व में शोभा यात्रा पारो से निकाला जाता था। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।वक्ताओं ने कहा कि जुलूस सह शोभा यात्रा निकालने का उद्देश्य आज के नई पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से अवगत कराना।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर केनुहट केवली निवासी अनिल कुमार यादव,उपाध्यक्ष पद पर मटिया के सुरेंद्र क...