बस्ती, अप्रैल 6 -- बस्ती। चैत्र रामवमी पर रविवार को श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर नवरात्र का व्रत पूर्ण किया। रामनवमी पर मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही। लोग मंदिरों में पूजन कर भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव दिवस पर परिवार के सुख, समृद्ध की कामना किया। टांडा के सरयू तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन-अर्चन किया। चैत्र रामवनी पर रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों से लेकर घरों तक में लोगों ने हवन पूजन कर कन्या भोज कर मां दुर्गा और भगवान प्रभु श्रीराम से परिवार के सुख, शांति, समृद्धि और यश की कामना किया। दुबौलिया के शेरवाघाट और कलवारी स्थित टांडा घाट पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने रामनवमी को स्नान कर नदी के किनारे पूजन अर्चन किया। शहर के आवास विकास स्थित समय माता मंदिर, रौता...