बोकारो, मार्च 19 -- रामनवमी सरहुल ईद में सामाजिक सौहार्द व विधि व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एसपी ने बोकारो पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। इस बाबत उन्होंने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जिले के तमाम एसडीपीओ डीएसपी व थानेदारों के साथ मैराथन समीक्षात्मक बैठक किया। इस मौके पर एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हैडक्वाटर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी, सीडीआर डीएसपी समेत तमाम थानेदार व ओपी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में स्पेशल ब्रांच के प्रतिनिधि की भी मौजूदगी थी। एसपी ने कहा कि आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए सामाजिक सौहार्द व विधि व्यवस्था के निमित्त अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व सुरक्षा तंत्र को मजबूत करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न हो इ...