पटना, दिसम्बर 30 -- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, मर्यादा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के आदर्श-सत्य, धर्म और करुणा-आज भी समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। नितिन नवीन मंगलवार को पटना में आगामी रामनवमी पर्व को भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा अनुशासन, सौहार्द और सामाजिक समरसता का संदेश देती है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं और आयोजकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से श्रीश्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति यह करती आई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सु...