छपरा, अप्रैल 6 -- छपरा। रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र में चैत रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने जयश्री राम के जयकारे लगाए और भक्तिमय माहौल बनाया। शोभायात्रा में यात्रा में श्रद्धालु मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से शामिल हुए।प्रत्येक वर्ष राम नवमी के पावन अवसर पर यहां शोभायात्रा निकाली जाती है। अबकी बार रिवीलगंज बाजार,समसुद्दीनपुर हाइ स्कूल चौक, नायका बड़का बैजू टोला,लोहा टोला से भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...